Maiyan Samman Yojana Latest update : मइया योजना में हुआ बड़ा बदलाव उम्र का सीमा भी घटा

Maiyan Samman Yojana Latest update : मइया योजना में हुआ बड़ा बदलाव उम्र का सीमा भी घटा

Maiyan Yojana Latest update : मइया योजना में झारखंड सरकार ने बड़ा बदलाव किया है जिसमे उम्र की सीमा भी घटा दी गई है झारखंड के महिला को इससे काफी फायदा होने वाला है जिससे की अब सभी महिलाओं को फायदा मिल सकेगा ।

माइया योजना में क्या सा बदलाव हुआ ?

Maiyan Yojana : माइया योजना में सरकार ने पहले महिलाओं का उम्र 21 वर्ष से ऊपर ही रखा था लेकिन सरकार ने फैसला बदल के इस योजना में 18 वर्ष के महिलाओं को भी जोड़ा ताकि इस उम्र की महिला भी इस योजना का लाभ ले सके। अगर आप Maiyan Yojana में अभी तक आवेदन नहीं किये हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं इस लिए जो भी जानकारी आपको चाहिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जाएगी

माइया योजना से क्या लाभ होगा ?

Maiyan Yojana : माइया योजना खास करके महिला के बनी है जिससे की सरकार का लक्ष्य है की महिलाओं सरकार के द्वारा आर्थिक मदद मिल सके जिससे की आने समय में महिला भी सशक्त हो सके इस योजना के तहत सरकार आपको प्रति माह 1000 रुपये की राशि देगी। जिससे की महिलाओं के आर्थिक मदद मिलेगी जिससे की महिला अपने आप में आत्म निर्भर बने।

माइया सम्मान योजना में आवेदन के लिए मानदंड क्या है

माइया योजना के लिए सरकार के द्वारा कुछ मानदंड है जिससे की आवेदक को पूरा करना होगा अगर आप योजना के आवेदन करने वाले हैं तो आप इसे ध्यान से पढ़े

  • आवेदक झारखंड के निवासी हो
  • आवेदक का उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के परिवार में आय 3 लाख से कम हों
  • आवेदक की परिवार का बीपीएल में होना जरूरी है
  • आवेदक के परिवार में इंकम टैक्स नहीं भरना चाहिए
  • उपरोक्त सभी मानदंड को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकतें है

माइया सम्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

माइया सम्मान के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज है जो आपको पूरा करना होगा जिससे सरकार आपका सत्यापन कर सके

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

नोट : अगर आपका बैंक खाता DBT यानि आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है क्युकी इस योजना में DBT के माध्यम से पैसा भेजे जाएंगे । अगर आप आधार कार्ड से खाते को लिंक नहीं कराए हैं तो आप इसे कर लें ।

माइया सम्मान योजना के लिए कैसे करे आवेदन ?

Maiyan Samman Yojana : अगर आप माइया सम्मान योजना के लिए आवेदन करने वाले है तो आप इसे दो माध्यम से कर सकते है पहला आप अपने किसी नजदीकी CSC केंद्र से कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी आँगन बड़ी केंद्र से भी कर सकते हैं । इस योजना के लिए आवेदन दोनों मोड में है आपको जैसे सुविधा हो आप कर सकते हैं । आप इस योजना का जानकारी झारखंड सरकार के ऑफिसियल वेबसाईट से भी ले सकते हैं

यह भी पढ़े : Subhadra Yojana Online Apply । How to apply Subhadra Yojana । सुभद्रा योजना का आवेदन कैसे करे ?

निष्कर्ष : अगर आपको माइयाँ सम्मान योजना के बारे में दी हुई जानकारी से आप आप संतुष्ट है या फिर आपको कोई परेशानी हो तो आप ई मेल के माध्यम से हमे संपर्क कर सकते हैं

F & Q

Maiyan Samman Yojana में कितना उम्र घटाया ?

माइयाँ सम्मान योजना में 21 वर्ष से घटाकर कर 18 वर्ष तक की गई है

माइयाँ सम्मान योजना के लिए झारखंड का निवासी होना जरूरी है क्या ?

हाँ , अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको झारखंड का निवासी होना जरूरी है

माइयाँ सम्मान योजना में एक महीन में कितना पैसा मिलता है ?

माइयाँ सम्मान योजना में एक महीने में 1 हजार रुपये और सालाना 12 हजार रुपये मिलते हैं

Leave a Comment