झारखंड सरकार किसानों के दे रही है फसल राहत बीमा योजना के तहत कई हजार रुपये क्या इसके लिए कर लिया आवेदन अगर नहीं तो जल्द करे आवेदन : Jharkhand Rajya Rahat Fasal Bima
Jharkhand Rajy Fasal Rahat Bima : झारखंड सरकार के द्वारा किसानों का खेती में हुए नुकसान के लिए सरकार के तरफ से झारखंड राज्य फसल राहत योजना का पहल की है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा किसानों उनके खेती में हुए घाटे या अन्य कोई आपदा के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसमे राज्य के किसानों को सरकार लाभ दिया जाएगा
क्या है झारखंड राज्य फसल राहत योजना : Jharkhand Rajya Rahat Fasal Bima
दरअसल हर साल किसान अपना खेती के लिए मेहनत करते है और कई बार मौसम के कारण कई बाधा किसानों को झेलनी पड़ती है जिसमे प्राकृतिक आपदा जैसी भी घटना शामील है इस बीमा को करने पर किसान को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता देने का प्रयास की जा रह है जिससे की किसान भाई को आर्थिक तंगी न झेलना पड़े अगर आप एक किसान हो तो आप एक किसान का दर्द समझ सकते है की किसान किस तकलीफ से गुजरते है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है जिससे की किसान को आर्थिक मदद कर उनका सहयोग किया जी जिससे उनका हौसल बनी रहे
झारखंड राज्य राहत फसल योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
अगर आप एक किसान हैं तो में आपको अच्छी तरह से इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ कैसे ले अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए एक एक चीजों को जरा ध्यान से पढ़ई आपको एक एक जानकारी मिल जाएगी
इस योजना के तहत आपको झारखंड सरकार के द्वारा कुछ राशि के माध्यम से सहायता की जाएगी में आपको एक उदाहरण से समझता हूँ जिससे की आप आसानी से समझ सकते हो आप अगर किसी भी बीमा का लाभ लेते हैं तो आपको एक प्रीमियम फीस देनी पड़ती है जिससे की आप निश्चित हो जाते है आपको बीमा कॉमपनी के द्वारा जिस चीज के लिए आप प्रीमियम दिए हो और जीतने समय के लिए बीमा कराए हो उस समय के बीच अगर कोई घटना होती है तो आपको बीमा कंपनी के द्वारा राशि या फिर उससे संबधित सुविधा उपलब्ध करती है ठीक उसी प्रकार इस में भी प्रक्रिया है जिससे आप इस बीमा का लाभ ले सकेंगे
यह भी पढ़े :- बिहार सरकार उद्यमी योजना का कब से होगा ऐलान, किसको मिलेगा और किसको नहीं ?
JHARKHAND RAJYA FASAL RAHAT BIMA YOJANA : इस योजना के तहत किसानों को 3000 हजार से 5000 हजार रुपये तक सरकार के द्वारा दी जाएगी जिसमे उनके हुए नुकसान के मानदंड पे दी जाएगी की उनकी फसल की पैदावार कैसा हुआ है अगर किसान का 30 फीसदी से 50 फीसदी तक फसल खराब होती है तो किसानों को 3000 हजार रुपये प्रति ऐकड़ का मुआवजा दी जाएगी | वहीं अगर किसान का फसल 50 फीसदी से अधिक खराब होता है तो सरकार के द्वारा 5000 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दी जाएगी
झारखंड राज्य राहत फसल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे जो देना किसान के लिए आवश्यक है
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- भूमि राजश्व रशीद या फिर मालिकाना हक
- घोषणा पत्र
- पंजीकृत किसानों की चयनित फसल और भूमि की जानकारी होना आवश्यक है
- मोबाईल नंबर
- अन्य दस्तावेज आवयशक्ता पड़ने पर
झारखंड सरकार राज्य फसल राहत योजाना के लिए किसानों का मानदंड क्या होना चाहिए
- किसानों का झारखंड का निवासी होना जरूरी है
- आवेदक का आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना जरूरी है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी और चीज का लाभूक नहीं होना चाहिए
- भूमि आपका खुद का होना जरुरी है
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे
- आप को फसल लगाना अनिवार्य है
झारखंड फसल राहत योजना का आवेदन कैसे करें ?
अगर आप झारखंड राज्य फसल राहत योजना का आवेदन नहीं किए हैं तो आप हमारे दिए हुए लिंक के माध्यम से झारखंड सरकार के ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से कर सकते है
इस लिंक से आप आवेदन कर सकते हैं :- https://jrfry.jharkhand.gov.in/register?culture=hi
निष्कर्ष :- अगर आप हमारे लिखे हुए आर्टिकल से संतुष्ट है और अपनी राय देना चाहते है तो कान्टैक्ट पेज में दिए हुए ई मेल के माध्यम से आप ई मेल कर सकते है।