Rajshri Yojana : मुख्यमंत्री राजश्री योजना सरकार दे रही बेटियों को 50000 हजार रुपये। अगर आप भी इस योजना के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Rajshri Yojana योजना यह योजना हमारे देश के बेटियों के लिए एक बहुत ही बड़ा वरदान साबित होगी क्युकी हमारे देश में बेटियों को बहुत सी परेशानी झेलनी पड़ती है। लड़की के प्रति समाज में हमेशा एक अलग भावनाएं बना रहता है जिससे की हमारे समाज में बेटियों के कई प्रकार के यतनें झेलनी पड़ती है इसीलिए सरकार के द्वारा इस योजना को लाने के बाद समाज के बेटियों के प्रति सोच को बदलेगा क्योंकि गरीबी के कारण भी कई सारे परिवार लड़की की हत्या जैसी जघन्य अपराध कर देता है।
इस तरह के कई मामले जो हमारे समाज में हो रही है इस योजना से काफी सुधार होने की उम्मीद है अगर आप देखे तो सरकार इस योजना के द्वारा बेटीयों के जन्म से पढ़ाई तक का खर्च राज्य के राजकोष से देगी।
राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ? Rajshri Yojana
Rajshri Yojana शुरुआत 01 जून 2016 से शुरूआत राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है जिसमे राज्य के बेटियों को 50000 रुपये तक की राशि दी जाएगी। जिससे की राज्य के लड़की को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक परेशानी न हो क्योंकि हमारे समाज में देखे तो बेटी के प्रति पढ़ाई में बेटों के मुकाबले कम पैसे दिए जाते है इसीलिए सरकार ने इस योजना के तहत राज्य के बेटीयों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए इस योजना को लाए हैं।
यह भी पढ़े :- Breaking News : क्या बंद होने वाली है Maiya Samman Yojana कब और कैसे होगी बंद जरूर पढ़े
राजश्री योजना के कुछ खास विशेषताएं : Rajshri Yojana
Rajshri Yojana राजस्थान सरकार की अच्छी पहल है इस योजना के तहत सरकार के द्वारा बेटियों के लिए खास वरदान है जिसकी कुछ खास विशेषताएं है –
- राज्य सरकार इस योजना के तहत सरकार लड़की पैदा होने पर 50000 हजार तक राशि देगी।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार कई सारे किश्त मे पैसा देगी।
- इस योजना के आने के बाद लड़की उपेर भ्रूण हत्या जैसी अपराध पे अंकुश लगेगा।
- इस योजना के राशि से लड़की अपनी पढ़ाई कर सकती है।
- टोटल राशि 6 किश्त में दिया जाएगा।
- सभी राशि लड़की के माता पिता या उनके अभिभावक को दिया जाएगा
राजश्री योजना के लिए जरूरी मानदंड : Rajshri Yojana
Rajshri Yojana इस योजना के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ जरूरी मानदंड रखा है जिसे की आपको पूरा करना होगा अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- आवेदक राजस्थान राज्य के निवासी हो
- इस योजना का लाभ सिर्फ लड़की पैदा होने पे ही मिलेगा
- लड़की का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- माँ का भामाशाह कार्ड होना चाहिए
राजश्री योजना के लिए जरूरी दस्तावेज : Rajshri Yojana
Rajshri Yojana इस योजना का लाभ लेने कुछ जरूरी दस्तावेज है जिसे आपको सरकार के विभाग में जमा करना होगा जिससे की आप इस योजना लाभ ले पाएंगे।
- आवेदक का आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदक का पैन कार्ड
- लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट
- बैंक खाता
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- मोबाईल नंबर
यह भी पढे :-PM Awas Yojana list हुआ जारी आप अपना नाम चेक करे जल्दी 2024
किश्त कब और कैसे मिलेगी ? Rajshri Yojana
Rajshri Yojana इस योजना के तहत के सरकार टोटल 6 किश्त में राशि देती है सरकार बढ़ते हुए उम्र के साथ साथ राशि देती है।
- पहला किश्त : पहला किश्त सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पे आपको मिलेगा
- दूसरा किश्त : दूसरा किश्त आपको सभी टीके लगने के बाद आपको राज्य के शिशु कार्ड या ममता कार्ड अपलोड करना होगा तभी आप दूसरा किश्त का लाभ ले पाएंगे।
- तीसरा किश्त : तीसरा किश्त बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश करने के बाद आपको प्रवेश पत्र और मातृ शिशु कार्ड अटल सेवा केंद्र या अनलाइन csc केंद्र से आप अनलाइन कर सकते है जिसके बाद आपको तीसरा किश्त मिल जाएगा।
- चौथा किश्त : चौथा किश्त बालिका को 6ठी क्लास के बाद मिलेगा पाँचवी के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आपको ई मित्र या अटल सेवा केंद्र में ऑपलोड करना होगा जिसके बाद आपको चौथा किश्त मिल जाएगा।
- पाँचवी किश्त : पाँचवी किश्त 10वीं क्लास में जाने के बाद मिल जाएगा 9 वीं की उत्तीर्ण प्रमाण पत्र अटल सेवा केंद्र या ई मित्र पर आप अनलाइन अपलोड करने के बाद आपको पाँचवी किश्त मिल जाएगा।
- छठी किश्त : छठी किश्त 12 वीं के उत्तीर्ण होने पर आपको 12 वीं का प्रमाण पत्र ई मित्र या अटल सेवा केंद्र पे अपलोड करना होगा उसके बाद आपको छठी किश्त मिल जाएगी
राजश्री योजना आवेदन कैसे करें ? Rajshri Yojana
मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाता है। आपको इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अंगनबाड़ी केंद्र से सेविका से संपर्क करना होगा जो आपको सारे प्रक्रिया के बारे में बता देगा। सेविका के द्वारा बताए गए सारे दस्तावेज को आप फोरम भर के अटैच करके जमा कर सकते है।
F & Q
राजश्री योजना क्या है?
यह योजना राजस्थान सरकार का योजना है जिसमे लड़की को 50000 हजार रुपये मिलता है।
राजश्री योजना कब से चालू हुआ है ?
राजश्री योजना 01 जून 2016 से चालू हुआ है।
राजश्री योजना का कोन लाभ ले सकता है ?
इस योजना का लाभ सिर्फ लड़की को ही मिलता है