बिहार में भी झारखंड के तरह मिलने वाला है हर एक महिला और लड़की को 2500 रुपये प्रति माह इसके लिए बिहार के नेता और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है।
माई बहिन योजना क्या है ?
बिहार में भी आने वाले बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधान सभा के नेता परतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा की है की हर एक महिला और लड़की को सरकार के तरफ से हर महीने २५०० रूपये दिए जायेंगे यह स्कीम बिहार के महिला के लिए वरदान शाबित होने वाला है। इस योजना से बिहार के गरीब परिवार में काफी फायदा होने वाला है क्योंकि बिहार के गरीब राज्य मन जाता है जहां इतनी गरीबी है की प्रदेश की युवा को देश विदेश अपनी रोजगार की तलाश में जाना पड़ता है ताकि वह अपनी परिवार को जीवन दे सके।
बिहार में कब और कैसे मिलेगा 2500 रुपये महिना ?
माई बहिन सम्मान योजना यह बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया हैं जिसमे की वो हर के महिला को सम्मान राशि के तोर पे 2500 रुपये देने की बात काही है लेकिन यह तभी संभव है जब सरकार तेजस्वी यादव का पूर्ण बहुमत से बने। अगर बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार नहीं बनेगी तो यह योजना का लाभ बिहार के महिलाओं को नहीं मिलेगी। बिहार में इसी साल चुनाव होना है जिसमे की अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो यह राशि मिलेगी।
यह भी पढे :- Maiya Samman Yojana Latest update क्या आपको मिल मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं तो तुरंत करे ये काम
क्या तेजस्वी यादव की वादा पर भरोषा करना सही है ?
यह एक कठिन प्रश्न है लेकिन चलिए उनके किए वादे और उनके काम के आधार पर इसकी पड़ताल करते हैं की उनके किए हुए वादे कितना पूरा होता है। तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में घोषणा किया था की सरकार बनते ही बिहार में 10 लाख नौकरी देने का काम करेंगे लेकिन तेजस्वी यादव बिहार में चुनाव हार जाते हैं और सत्ता से बाहर ही रह जाते हैं
लेकिन अगस्त में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NDA को छोड़कर महागठबंधन में आए और नई सरकार बनी जिसमे फिर एक बार तेजस्वी यादव को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया गया। तभी बिहार में यह बात चलने लगी की क्या अब तेजस्वी यादव बिहार में नोजवान को नौकरी देंगे पूर्णबहुत और न ही वो मुख्यमंत्री बने थे तब भी वो अपनी विभाग में वैकन्सी देने लगे और करीब 4 लाख नौकरी दिए लेकिन नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार की और तेजस्वी यादव फिर एक सत्ता से बाहर हो गए।
अगर आप तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग के बारे में सुने होंगे तो की बार वो रात में अचानक अस्पताल पहुच जाते थे और मरीज का हाल पता करते थे विभाग के प्रति वो काफी ऐक्टिव रहते थे इस विभाग में लगभग 80,000 वैकन्सी तेजस्वी यादव के द्वारा निकली गई थी।
यह भी पढे :- Maharashtra Mukhymantri Annpurna Yojana : महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
अगर आप शिक्षा विभाग की बात करें जो तेजस्वी यादव के पार्टी के पास ही था तो इसमे भी आप काफी सुधार और वैकन्सी देखे होने तेजस्वी यादव ने बिहार में शिक्षक की बहाली निकाली जो BPSC के द्वारा परीक्षा ली गई ताकि अच्छे से अच्छे शिक्षक को बहाल किया जा सके और बिहार की शिक्षा में गुणवत्ता आए जिससे की बिहार के गरीब बच्चे भी अच्छी शिक्षा पा सके और अपनी भविष्य उज्ज्वल कर सके।
तेजस्वी यादव के पास जीतने भी विभाग था सारा विभाग में अच्छे से काम किया शिक्षा, स्वास्थ्य , टुरिज़म और भी जीतने विभाग थे सारे विभाग में तेजस्वी यादव ने सराहनीय काम किया है। अगर आप पुराने वादे और काम को ध्यान में रखते हैं तो आप विश्वास कर सकते है की तेजस्वी यादव की सरकार आने पर आपको माई बहिन सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की राशि मिलेगी।